महेश बाबू-नम्रता की बेटी के वीडियो को लोगों ने किया पसंद
हैदराबाद, 28 जून (आईएएनएस)। अभिनेता महेश बाबू की पत्नी व अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर ने बेटी सितारा का वीडियो साझा किया जिसे सोशल मीडिया पर सराहा गया।
रविवार को नम्रता ने एक थ्रोबैक वीडियो साझा किया, जिसमें सितारा बिस्तर पर कूदती हुई दिखाई दे रही है।
नम्रता ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, जब आप खुश होते हैं और यह आप जानते हैं, तो चारों ओर कूदो। जब आप खुशी वास्तव में दिखाना चाहते हैं, जब आप खुश होते हैं और आप इसे जानते हो, तो चारों ओर कूदो। अगर आप गिर भी जाते हो, तो कोई बात नहीं।
सितारा के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए।
एक यूजर ने कमेंट में लिखा, इससे मुझे बहुत खुशी हुई।
एक अन्य ने लिखा, यह बहुत ही ज्यादा प्यारी है।
सितारा का जन्म 2012 में हुआ था। दंपति का एक बेटा भी है जिसका नाम गौतम है।
Created On :   28 Jun 2020 10:00 PM IST