रणबीर के आलिया के गाल पर किस करने का फोटो वायरल

Photo of kissing Ranbirs cheek on Alias viral
रणबीर के आलिया के गाल पर किस करने का फोटो वायरल
रणबीर के आलिया के गाल पर किस करने का फोटो वायरल
हाईलाइट
  • रणबीर के आलिया के गाल पर किस करने का फोटो वायरल

मुंबई, 16 मार्च (आईएएनएस)। रणबीर कपूर की आलिया भट्ट को किस करती हुई फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। आलिया आज 27 साल की हो गई हैं।

इस फोटो में रणबीर को आलिया के गाल पर किस देते हुए देखा जा सकता है, वहीं बैकग्राउंड में अर्जुन कपूर मलाइका को करीब से पकड़े हुए देखे जा सकते हैं।

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी के अनुसार इस फोटो को समाजसेवी नताशा पूनावाला ने साझा किया है।

भयानी ने इस फोटो के साथ कैप्शन दिया है, हैशटेग नताशा पूनावाला ने हैशटेग आलिया भट्ट हैशटैग रणबीर कपूर की यह फोटो पोस्ट की है। हैशटैग मलाइका अरोरा और हैशटैग अर्जुन कपूर भी न्यूयॉर्क की इस फोटो में हैं।

एक्टिंग की बात करें तो आलिया और रणबीर अगली फिल्म ब्रम्हास्त्र में नजर आएंगे। यह फंतासी फिल्म अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित है, इसमें अमिताभ बच्चन ने भी अभिनय किया है।

Created On :   16 March 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story