मोदी के हमशक्ल रामचंद्रन फिल्म में निभाएंगे पीएम का किरदार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जैसे दिखने वाले रामचंद्रन की किस्मत का सितारा जल्द ही चमकने वाला है। रामचंद्रन पीएम मोदी के हमशक्ल हैं जिन्हें देखकर आप भी कन्फ्यूज हो जाएंगे कि कौन पीएम मोदी हैं और कौन रामचंद्रन और अब इसी शक्ल का फायदा रामचंद्रन को मिलने जा रहा है। रामचंद्रन जल्द ही एक फिल्म में पीएम मोदी के किरदार में नजर आएंगे।
रेलवे स्टेशन से वायरल हुई थी रामचंद्रन की तस्वीर
एमपी रामचंद्रन केरल के पाय्यनुर कस्बे के रहने वाले हैं। पिछले साल वायरल हुई उनकी एक तस्वीर ने उन्हें काफी मशहूर कर दिया। दरअसल पाय्यनुर रेलवे स्टेशन पर रामचंद्रन ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। उसी वक्त की उनकी एक तस्वीर ली गई थी। जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां भी बटोरी थी। अब वो कन्नड़ फिल्म स्टेटमेंट 8/11 में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में रामचंद्रन पीएम नरेंद्र मोदी के किरदार में नजर आएंगे।
नोटबंदी पर आधारित है फिल्म
जानकारी के मुताबिक "स्टेटमेंट 8/11" नाम की ये फिल्म नोटबंदी पर आधारित है। फिल्म का डायरेक्शन अप्पी प्रसाद कर रहे हैं। रामचंद्रन के मुताबिक उन्होंने फिल्म में तीन से चार सीन किए हैं। इनमें से एक सीन नोटबंदी की घोषणा का है।
2016 में हुई थी नोटबंदी
गौरतलब है कि 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए थे। उनकी जगह नए नोट लाने की घोषणा की गई थी। नोटबंदी की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लंबा भाषण भी दिया था। अब इसी पर बेंगलुरू की एक फिल्म प्रोडक्शन कंपनी फिल्म बना रही है। जल्द ही ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कर्नाटक चुनाव से पहले रिलीज होने पर विपक्ष बना सकता है मुद्दा
बता दें कि कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में अगर ये फिल्म चुनावों से पहले रिलीज होती है तो नोटबंदी को लेकर विपक्षी दल एक बार फिर नोटबंदी को बड़ा मुद्दा बनाकर चुनाव में फायदा उठा सकते हैं।
Created On :   29 April 2018 11:55 AM IST