अपनी फिल्मों में पुलिस की क्रूरता कभी नहीं दिखाई : रोहित शेट्टी
- अपनी फिल्मों में पुलिस की क्रूरता कभी नहीं दिखाई : रोहित शेट्टी
मुंबई, 3 मार्च (आईएएनएस)। पुलिस पर आधारित सिंघम, सिम्बा और आगामी फिल्म सूर्यवंशी बनाने वाले फिल्मकार रोहित शेट्टी का कहना है कि अपनी फिल्मों में वह पुलिस की बर्बरता व क्रूरता दिखाने में विश्वास नहीं करते हैं।
आगामी फिल्म सूर्यवंशी के ट्रेलर लॉन्च के समय उनका यह बयान आया, जब उन्हें बताया गया कि मुठभेड़ और हिंसा के मामले में अक्सर उनकी फिल्म में पुलिस की बर्बरता व क्रूरता का महिमामंडन किया जाता है।
शेट्टी ने कहा, मेरी फिल्मों में क्रूरता? मैंने अपनी फिल्मों में कभी भी (पुलिस) क्रूरता नहीं दिखाई है। यह पूरी तरह से गलत सवाल है। आपने मेरी कोई भी फिल्म नहीं देखी है। आपने कुछ और फिल्में देखी होंगी।
ट्रेलर लॉन्च के दौरान अजय देवगन और रणवीर सिंह के साथ फिल्म के मुख्य कलाकार अक्षय, कटरीना कैफ और सह-निमार्ता करण जौहर भी मौजूद थे।
रोहित शेट्टी निर्देशित सूर्यवंशी 24 मार्च को रिलीज होगी।
Created On :   3 March 2020 10:00 AM IST