कान्ये से कम होती दोस्ती की वजह राजनीति नहीं : जॉन लेजेंड
लॉस एंजेलिस, 1 जून (आईएएनएस)। अमेरिकी गायक जॉन लेजेंड का कहना है कि रैपर कान्ये वेस्ट से कम होती दोस्ती की वजह का राजनीति से लेना-देना नहीं है।
डेलीमेल डॉट को डॉट यूके के मुताबिक, द टाइम्स को दिए साक्षात्कार में 41 वर्षीय गायक ने कहा कि वे अलग-अलग रास्ते पर आगे बढ़ गए हैं।
2004 में उनके रिकॉर्ड लेबल गुड म्यूजिक के साथ गाने के बाद लेजेंड उनके आठ गानों में नजर आ चुके हैं।
लेजेंड ने कहा, मुझे नहीं लगता कि डोनाल्ड ट्रंप की वजह से हमारी दोस्ती कम हुई है। मुझे बस लगता है कि हम बस अपनी पसंद की चीजें कर रहे हैं।
गायक ने कहा कि कान्ये व्योमिंग में हैं और मैं लॉस एंजेलिस में हूं। हम दोनों का बड़ा परिवार है और बतौर कलाकार मेरा उनके साथ बिजनेस रिलेशन नहीं है, तो मुझे लगता है कि यह बस जीवन के प्राकृतिक चक्र का हिस्सा है, लेकिन मैं इतना कहना चाहूंगा कि हमने कभी भी राजनीति के बारे में बात नहीं की है, बस रचनात्मकता और संगीत के बारे में बात की है।
Created On :   1 Jun 2020 8:00 PM IST