कोरोनावायरस प्रकोप से लोगों में सकारात्मक बदलाव : शरद मल्होत्रा
- कोरोनावायरस प्रकोप से लोगों में सकारात्मक बदलाव : शरद मल्होत्रा
मुंबई, 6 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता शरद मल्होत्रा को लगता है कि कोरोनावायरस प्रकोप के कारण लोगों में कुछ सकारात्मक बदलाव आए हैं।
उन्होंने कहा, सबसे अच्छी बात यह है कि हमने बहुत सतर्क तरीके से रहना शुरू कर दिया है। हम में से अधिकांश लोग दूध के पैकेट को धूल कर इस्तेमाल करने लगे हैं और अपने पास कीटाणुनाशक स्प्रे रखने लगे हैं। इससे पहले ऐसा नहीं होता था। मुझे लगता है कि इन सब के पीछे कोई कारण है। हम अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभाना शुरू कर दिए हैं। यहां तक कि हम बाहर से आने वाली हर चीज को साफ कर रहे हैं।
शरद ने कहा कि स्वच्छता बनाए रखना महत्वपूर्ण है। मुझे लगता है कि यह हमारी व्यक्तिगत जिम्मेदारी है कि किसी अन्य नागरिक को संक्रमित न करें।
उन्होंने सोशल डिसटेंसिंग को 2020 का नया उदास शब्द बताते हुए कहा की सोशल डिस्टेंसिंग हम लोगों के सूची में शामिल हो गई है, इससे पहले ऐसा शब्द मैंने कभी नहीं सुना था।
Created On :   6 July 2020 9:31 PM IST