अपने अंदर के हिमाचली को दोहरा रही हैं प्रीति जिंटा

Preity Zinta is repeating her inner Himachali
अपने अंदर के हिमाचली को दोहरा रही हैं प्रीति जिंटा
अपने अंदर के हिमाचली को दोहरा रही हैं प्रीति जिंटा

मुंबई, 30 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा पर यह कहावत बिल्कुल सटीक बैठती है : एक बार कोई हिमाचली, तो वह हमेशा हिमाचली। प्रीति ने अपने हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट पर इसे साबित भी कर दिखाया।

अभिनेत्री लिखती हैं, अपने अंदर के हिमाचली को दोहरा रही हूं क्योंकि आप कितनी ही दूर या कितनी ही ऊंचाई पर क्यों न चले जाएं, लेकिन किसी को कभी भी यह नहीं भूलना चाहिए कि वह क्या है और कहां से है। हैशटैगहिमाचली हैशटैगपहाड़ी हैशटैगटिंग।

प्रीति ने इस पोस्ट के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की हैं, जिसमें वह एक पारंपरिक हिमाचली टोपी के साथ नजर आ रही हैं।

प्रीति द्वारा साझा किए गए इस पोस्ट को अब तक 105,352 लाइक मिल चुके हैं।

Created On :   30 Jun 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story