बलराज स्पेशल ट्रैक की कर रहे तैयारी

Preparing for the Balraj special track
बलराज स्पेशल ट्रैक की कर रहे तैयारी
बलराज स्पेशल ट्रैक की कर रहे तैयारी

मुंबई, 30 मई (आईएएनएस)। कॉमेडियन और होस्ट बलराज एक स्पेशल ट्रैक शुकर कर गीत पर काम कर रहे हैं, जो जून में रिलीज होने के लिए तैयार है।

इस गीत को सुयश राय, दीप्ति तुली और ओए कुणाल ने गाया है। गाने के वीडियों में प्रिंस नरूला, भारती सिंह, किश्वर मर्चेंट, युविका चौधरी और हर्ष लिम्बाचिया जैसी टीवी हस्तियों नजर आएंगे।

इस ट्रैक का लिरिक्स मणि सिंह घुरियाल और कंपोज ओये कुनाल ने की है।

बलराज ने कहा, एक निमार्ता के रूप में यह मेरा पहला प्रोजेक्ट है और मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को पसंद आएगा। यह ट्रैक आज के समय पर बनाया गया है। सुयश ने गीत को खूबसूरती से गाया है और मैं अपने सभी सहयोगियों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया।

यह गीत जून के पहले सप्ताह में यूट्यूब पर रिलीज में होगा।

Created On :   30 May 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story