- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Priya Prakash varrier got Bollywood movie simba with ranveer
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रिया प्रकाश वारियर को मिली बॉलीवुड फिल्म, खोले दिल के राज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। वैलेंटाइन्स वीक में पूरे देश के युवाओं को अंखियों के इशारे से पिघला देने वाली प्रिया प्रकाश वारियर जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। प्रिया के लिए ये एक सपना पूरा होने जैसा है, क्योंकि प्रिया का ये बॉलीवुड डेब्यू उनके ही फेवरेट स्टार रणवीर सिंह के साथ होने वाला है। खबर है कि प्रिया प्रकाश रणवीर की आने वाली फिल्म सिंबा में नजर आ सकती हैं। करण जौहर ने एक अंग्रेजी समाचार पत्र से बातचीत में बताया कि वह प्रिया को फिल्म में फिट करने की सोच रहे हैं।
छोटे से रोल में दिखेंगी प्रिया
उन्होंने कहा, 'इस फिल्म में लड़की का रोल उतना बड़ा नहीं है, लेकिन प्रिया आंख मारते ही रातों-रात बहुत पॉपुलर हो गई हैं। जिससे बॉलीवुड को भी उनमें दिलचस्पी होने लगी है और प्रिया की वर्चुएलिटी को वर्चुअल दुनिया में सिनेमा के क्षेत्र में मजबूत करने के लिए बेहतर है।"
इससे पहले प्रिया रणवीर सिंह के साथ काम करने की इच्छा जता चुकी हैं। अब अगर ये खबर सही है तो उन्हें रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह जैसे दो बड़े सितारों के साथ काम करने का मौका मिलेगा।
प्रिया ने बताया कौन है उनका पहला क्रश
हालांकि प्रिया को बॉलीवुड से ऑफर तो कई मिल चुके हैं, लेकिन उन्होंने मना कर दिया क्योंकि फिलहाल वह अपनी डेब्यू मलयाली फिल्म पर ही फोकस करना चाहती हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में प्रिया ने अपने पहले क्रश का खुलासा किया। जब उनके उनके पहले क्रश के बारे में पूछा गया तो प्रिया ने जवाब में कहा, ‘ओह नहीं। ठीक है, क्लास सेकेंड में साथ पढ़ने वाला मेरा क्लासमेट ही मेरा पहला क्रश था’।
इस दौरान उनसे यह भी पूछा गया कि उन्हें आईब्रो उठाने और आंख मारने में से सबसे ज्यादा क्या पसंद है तो प्रिया ने तुरंत कहा आंख मारना। वह जिस गाने की वजह से चर्चा में आई हैं। उस गाने में भी उन्हें आंखों और आईब्रो से इशारे करते दिखाया गया है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl