- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Priyanka Chopra, Will Smith to star in YouTube originals
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रियंका इस यूट्यूब सीरीज को करेंगी होस्ट, हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ देंगे पीसी का साथ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंटरनेशनल सेलिब्रेटी बन चुकी प्रियंका चोपड़ा को एक और बड़ा हॉलीवुड प्रोजेक्ट मिल गया है। प्रियंका चोपड़ा थ्रिलर सीरीज 'क्वांटिको' में लीड रोल करके काफी चर्चा में रही। अब प्रियंका जल्द ही एक टॉक शो को होस्ट करने जा रही हैं। दरअसल प्रियंका चोपड़ा जल्द ही हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ के साथ काम करती नजर आएंगी। दोनों एक्टर्स जल्द ही एक यू- ट्यूब सीरीज में साथ काम करेंगे।
शो के जरिए लोगों का किया जाएगा प्रेरित
प्रियंका चोपड़ा और हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ जो यू- ट्यूब सीरीज करने जा रहे हैं वो एक चैट शो फॉर्मेट में होगा। यू-ट्यूब के चीफ बिजनेस ऑफिसर रॉबर्ट ने गुरुवार यानी 3 मई को इस शो के बारे में अनाउनसमेंट कर चुके हैं। यू-ट्यूब के चीफ बिजनेस ऑफिसर रॉबर्ट ने कहा कि हम इस शो के जरिए एक बहुत बड़ी संभावना देख रहे हैं जिसके जरिए लोगों की प्रेरक कहानियों से दूसरों को प्रेरित किया जा सकेगा। इस यू- ट्यूब सीरीज में प्रियंका चोपड़ा रियल लाइफ हीरोज के बारे में बात करती दिखेगीं।
पीसी दो साल बाद कर रही बॉलीवुड फिल्म
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को जितनी सफलता बॉलीवुड में मिली है, उतनी ही सफलता उन्हें हॉलीवुड में भी मिली है। फिलहाल तो प्रियंका चोपड़ा दो साल बाद बॉलीवुड प्रोजेक्ट करने जा रहीं हैं। इन दिनों अपनी फिल्म 'भारत' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा लगभग एक दशक के बाद स्क्रीन साझा करने जा रहे हैं। सलमान खान की आने वाली इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा लीड रोल कर रही हैं। फिल्म ‘भारत’ को अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं।
स्टार विल स्मिथ ने यू-ट्यूब पर लाइव किया था स्टंट
हॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर विल स्मिथ ने दिसंबर 2017 में यू-ट्यूब ज्वाइन किया था। विल स्मिथ ने अपने 50वें जन्मदिन पर एक स्टंट वीडियो यू-ट्यूब पर लाइव किया था। ये स्टंट वीडियो एक चैरिटी इवेंट भी था। एक्टर विल स्मिथ फिल्म-निर्माता और रैपर हैं। स्मिथ ने द फ्रेश प्रिंस के नाम से एक रैपर के रूप में भी सफलता हासिल की हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl