एक्सट्रैक्शन की टीम की तरफ से प्रियांशु पेनयुली को मिला खास तोहफा

Priyanshu Penyuli received a special gift from the team of Extraction
एक्सट्रैक्शन की टीम की तरफ से प्रियांशु पेनयुली को मिला खास तोहफा
एक्सट्रैक्शन की टीम की तरफ से प्रियांशु पेनयुली को मिला खास तोहफा

मुंबई, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। क्रिस हेम्सवर्थ अभिनीत डिजिटल टीम एक्सट्रैक्शन के साथ अभिनेता प्रियांशु पेनयुली अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं और उनका कहना है कि उन्हें सेट की तरफ से एक खास तोहफा भी मिला है।

उन्हें टीम की ओर से एक जैकेट मिला है, जो विशेष रूप में उनके किरदार आमिर आसिफ के बनाई गई थी।

प्रियांशु ने इस बारे में कहा, फिल्म को बनाने के दौरान जो लम्हें बिताए हैं, जिन चीजों को मैंने सीखा है, वे जिंदगी भर साथ रहेंगी, लेकिन यह उनकी तरफ से मिला सबसे बेहतरीन तोहफा है। यह जैकेट शानदार है। इसे भारतीय कारीगरों द्वारा बनाया गया है, जिसमें बारीक काम भी किए हुए हैं।

फिल्म में प्रियांशु बांग्लादेश के एक शक्तिशाली ड्रग माफिया के किरदार में नजर आएंगे, जिसका वास्तविक शीर्षक ढाका है। इसमें रणदीप हुड्डा, पंकज त्रिपाठी और रुद्राक्ष जायसवाल जैसे और भी भारतीय कलाकार हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 24 अप्रैल को जारी होगी।

Created On :   29 April 2020 12:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story