सफलता के बाद भी मेरे लिए नस्लभेद खत्म नहीं हुआ : इद्रिस एल्बा
डिजिटल डेस्क, लॉस एंजेलिस, 27 जून (आईएएनएस)। हॉलीवुड स्टार इद्रिस एल्बा का कहना है कि वह भले ही सेलिब्रिटी हैं, लेकिन यह बात उन्हें नस्लभेद से दूर नहीं करती है। एसशोबिज डॉट कॉम के मुताबिक, एल्बा ने बताया कि वह इन विचारों के साथ बड़े हुए हैं कि जीवन में सफल होने के लिए उन्हें श्वेत पुरुषों के मुकाबले दोगुना बेहतर बनना होगा।
द पैसिफिक रिम स्टार एक लाइव क्वेश्चन, आंसर सेशन द रेकनिंग : क्वामे क्वेई-आर्माह एंड इद्रिस एल्बा ऑन द आर्ट्स एंड ब्लैक लाइव्स मैटर का हिस्सा बने, जहां उन्होंने अपने जीवन में नस्लभेद के प्रभाव के बारे में बात की। डेली मेल के अनुसार, सफलता से मेरे लिए नस्लभेद खत्म नहीं हुआ है। नस्लभेद के बारे में मुझसे पूछना मेरे लिए यह पूछने जैसा है कि मैं कबसे सांस ले रहा हूं।
एल्बा ने कहा कि यह आपके साथ रहता है चाहे आप सफल हों या आप सिस्टम को हरा दें। एल्बा के दिवंगत पिता विंस्टन सिएरा लियोन से और मां ईव घाना से हैं। एल्बा ने कहा, अगर आप दुनिया में अपना मुकाम बनाना चाहते हैं तो आपको श्वेत व्यक्ति से दोगुना बेहतर होना होगा।
Created On :   27 Jun 2020 5:01 PM IST