99 सॉन्ग्स के अल्बम को बनाने में रहमान को आया आनंद
- 99 सॉन्ग्स के अल्बम को बनाने में रहमान को आया आनंद
मुंबई, 21 मार्च (आईएएनएस)। भारत के ऑस्कर विजेता संगीतकार ए. आर. रहमान का कहना है कि एक निर्माता के तौर पर उनकी पहली फिल्म 99 सॉन्ग्स के लिए 14 गानों के एक अल्बम को बनाने का उनका अनुभव काफी बेहतरीन रहा।
रहमान ने कहा, 99 सॉन्ग्स का निर्माण करने, लिखने और संगीत रचना का काम गजब का रहा, काम सामान्य की अपेक्षा कुछ अधिक रहा। कुछ गानों का किरदारों व कहानी के साथ तालमेल बिठाना था, जबकि कुछ यूं ही साउंडट्रैक का हिस्सा रहा।
सोनी म्यूजिक इंडिया द्वारा इस अल्बम का वितरण किया गया। रहमान ने कहा कि वंदे मातरम, रंग दे बसंती, गुरु और ओके जानू जैसे मशहूर अल्बम के बाद इस लेबल से जुड़कर वह बहुत खुश हैं।
रहमान ने कहा, सोनी म्यूजिक के साथ दोबारा काम करने के लिए हमारी टीम बेहद उत्साहित है। हमारा रिश्ता 23 साल पुराना है। उम्मीद करता हूं कि आपको इसके गाने पसंद आएंगे। हमेशा की तरह आपके साथ और आपके प्यार के लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं।
Created On :   21 March 2020 8:00 PM IST