रजनीकांत ने पीएम मोदी के समर्थन में किया ट्वीट, पढ़ें क्या कहा?

Rajinikanth tweeted in support of PM narendra modi
रजनीकांत ने पीएम मोदी के समर्थन में किया ट्वीट, पढ़ें क्या कहा?
रजनीकांत ने पीएम मोदी के समर्थन में किया ट्वीट, पढ़ें क्या कहा?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ और बॉलीवुड के सुपरस्टार रजनीकांत ने शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी के समर्थन में सोशल मीडिया पर ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है। रजनीकांत ने ट्वीट करते हुए "स्वच्छता ही सेवा" अभियान का समर्थन किया एवं कहा स्वच्छता ही देशभक्ति है। रजनीकांत ने ट्वीट में कहा मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता ही सेवामिशन का पूर्ण समर्थन करता हूं। स्वच्छता ही देवभक्ति है।"

गौरतलब है कि इस सप्ताह के प्रारंभ में पीएम मोदी द्वारा "स्वच्छता ही सेवा" के लिए समर्थन प्राप्त करने के लिए फिल्मी हस्तियों, उद्योगपतियों के साथ अन्य जाने माने लोकप्रिय लोगों को व्यक्तिगत तौर पर पत्र लिखा था। इस पत्र में पीएम ने महात्मा गांधी की बातों पर जोर देते हुए उन्हें सफाई के लिए प्रेरणा स्रोत बताया था। उन्होंने यह भी कहा था कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती तक "देशभर में स्वच्छता अभियानों में शामिल होने के लिए में अधिक से अधिक लोगों को भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करें।

Created On :   22 Sept 2017 7:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story