शूट शुरू होने पर बोले राजीव खंडेलवाल, हम नए सामान्य में ढल रहे हैं

Rajiv Khandelwal said when the shoot started, we are getting into the new normal
शूट शुरू होने पर बोले राजीव खंडेलवाल, हम नए सामान्य में ढल रहे हैं
शूट शुरू होने पर बोले राजीव खंडेलवाल, हम नए सामान्य में ढल रहे हैं
हाईलाइट
  • शूट शुरू होने पर बोले राजीव खंडेलवाल
  • हम नए सामान्य में ढल रहे हैं

गोवा, 23 जुलाई (आईएएनएस) अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने माना है कि महामारी के समय में शूटिंग करना मुश्किल है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि समय के साथ हम सभी नए सामान्य में ढल जाएंगे।

राजीव ने अपनी आगामी वेब सीरीज नक्सलबाड़ी की शूटिंग शुरू कर दी है। ऐसे में उन्होंने कहा, हमने गोवा में यहां नक्सलबाड़ी की शूटिंग शुरू कर दी है, और हम सेट पर एहतियाती उपायों का पालन करने के लिए जितना संभव हो सकता उतना कर रहे हैं। लंबे वक्त के बाद वापस आने वाला पल हमेशा से अच्छा महसूस कराने वाला होता है और क्रू के सदस्यों से मिलना वास्तव में अच्छा लगता है।

उन्होंने आगे कहा, दुनिया बदल गई है और हम बहुत जल्दी नए सामान्य में ढल रहे हैं। हम उन कुछ वेब सीरीज यूनिट्स में से हैं, जिन्होंने शूटिंग शुरू कर दी है, और हम चुनौतीपूर्ण और थोड़ी शत्रुतापूर्ण परिस्थितियों के बावजूद सफलता पाने की उम्मीद करते हैं।

इस शो में टीना दत्ता, श्रीजिता दे, सत्यदीप मिश्रा, शक्ति आनंद और आमिर अली भी हैं और इसे जी 5 पर रिलीज किया गया है।

Created On :   23 July 2020 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story