राजकुमार राव ने अपनी मन:स्थिति साझा की
- राजकुमार राव ने अपनी मन:स्थिति साझा की
मुंबई, 9 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव ने अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर अपनी मन की स्थिति साझा की है।
राजकुमार ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें पोस्ट की, जिसमें वह बिना कंघी किए हुए बालों के साथ नजर आ रहे हैं। पहली तस्वीर में कैमरे को लुक देते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी में अपनी आंखों को मसल कर हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं।
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, स्टेट ऑफ माइंड..क्या मैं सीरीज और फिल्म देख पाऊंगा, क्या मैं वर्कआउट, पढ़ाई और मास्टकक्लास कर पाऊंगा, या फिर मैं सब कुछ कर सकता हूं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो राजकुमार को आखिरी बार दिवाली 2019 की रिलीज मेड इन चाइना में देखा गया था। अभिनेता को आगामी फिल्म लूडो, रुहआफजा और स्ट्रांग गेम में देखा जाएगा।
राजकुमार, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास के साथ द व्हाइट टाइगर में भी स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए दिखाई देंगे।
Created On :   9 July 2020 10:00 PM IST