42 के हुए रणदीप, कभी ड्राइवर तो कभी वेटर बन किया गुजारा

42 के हुए रणदीप, कभी ड्राइवर तो कभी वेटर बन किया गुजारा

डिजिटल डेस्क, मुंबई । बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाले एक्टर रणदीप हुड्डा पर्दे पर जो किरदार निभाते हैं उसमें पूरी तरह खुद को ढाल लेते हैं। "मानसून वेडिंग" से हिंदी सिनेमाजगत में अपने करियर की शुरुआत करने वाले रणदीप आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। रणदीप ने 16 साल के फिल्मी करियर में उन्होंने "साहिब बीवी और गैंगस्टर", "जन्नत 2", वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई, "हाइवे", "सरबजीत" और "सुलतान" जैसी 29 बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है, जिनमें से उन्होंने ज्यादातर फिल्मों के किरदार में अलग छाप छोड़ी है। तो चलिए रणदीप हुड्डा के जन्मदिन पर हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे अनसुने किस्से बताते हैं। 

 

 

 

 

 

Created On :   20 Aug 2018 1:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story