- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Rapper Raja Kumari releases first Hindi single
दैनिक भास्कर हिंदी: रैपर राजा कुमारी ने पहला हिंदी सिंगल रिलीज किया

हाईलाइट
- रैपर राजा कुमारी ने पहला हिंदी सिंगल रिलीज किया
मुंबई, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। ग्रैमी अवार्ड के लिए नॉमिनेटेड भारतीय-अमेरिकी रैपर और गीतकार राजा कुमारी ने शांति नाम से अपना पहला हिंदी ट्रैक जारी किया।
सॉन्ग शांति अंग्रेजी ट्रैक पीस का हिंदी संस्करण है, जो मूल रूप से राजा कुमारी और उनके लंबे समय से सहयोगी एल्विस ब्राउन द्वारा लिखा गया है। नए हिंदी संस्करण को चरन ने लिखा है।
रैपर ने कहा, जब मैंने पहली बार जुलाई 2020 में सॉन्ग पीस रिलीज की, तो मुझे लगा कि दुनिया को इसे अलग- अलग वाइब्रेसन में सुनने की जरूरत है। गीत को अच्छी वाइब्स, सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करने के लिए बनाया गया है।
उन्होंने कहा, पीस का हिंदी संस्करण शांति मेरा पहला हिंदी गीत है जो पूरी तरह से हिंदी में गाया गया है और मैं इसे अपनी मातृभूमि और दुनिया भर के अपने सभी प्रशंसकों को समर्पित करता हूं। मुझे आशा है कि आप गीत का उतना ही आनंद लेंगे जितना मैंने इसे बनाते वक्त लिया है।
एवाईवी/जेएनएस
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मोहब्बतें की शूटिंग के वक्त ऐश्वर्या ने कभी नहीं की शिकायत : फराह खान
दैनिक भास्कर हिंदी: गोलू के किरदार के लिए बुरा लगा : श्वेता त्रिपाठी (आईएएनएस साक्षात्कार)
दैनिक भास्कर हिंदी: मोहब्बतें के 20 साल, अमिताभ बच्चन ने किया याद
दैनिक भास्कर हिंदी: वाणी कपूर की इस साल आएगी 3 बड़ी फिल्में
दैनिक भास्कर हिंदी: कैटरीना कैफ ने मेकअप ब्रांड में किया निवेश