रवीना ने अपने बचपन के दिनों को याद किया

Raveena remembers her childhood days
रवीना ने अपने बचपन के दिनों को याद किया
रवीना ने अपने बचपन के दिनों को याद किया
हाईलाइट
  • रवीना ने अपने बचपन के दिनों को याद किया

मुंबई, 6 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री रवीना टंडन ने लॉकडाउन के दौरान अपने बचपन के लम्हों को याद किया।

रवीना ने इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए बताया कि वर्तमान में वह अपने बच्चों राशा और रणबीरवर्धन के साथ कैसे समय बिता रही हैं।

उन्होंने कहा, हमारा लॉकडाउन शौक। बचपन के दिनों की याद आ रही, जब हमलोग मेकानोस के साथ खेला करते थे। राशा और मैं इसे बना रहे हैं, उसके बाद रणबीरवर्धन उसे बोर्ड और कोड्स में फिट कर रहा है। बचपन की यादें।

इसके साथ, रवीना ने कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं जिसमें वह मेकानो का किरदार निभाती नजर आ रही हैं।

Created On :   6 July 2020 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story