RD Burman Birthday: कभी नहीं भुला सकेंगे आरडी बर्मन का संगीत, जन्मदिन पर सुनिए ये यादगार नगमे
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलिवुड म्युजिक इंडस्ट्री में तहलका मचा देने वाले आ.डी बर्मन की 82वीं बर्थ एनिवर्सरी पर आज पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। बर्मन ने वेस्टर्न और रेट्रो बीट को म्यूजिक में ला कर सबका मन मोह लिया था। बर्मन साहब को प्यार से सभी “पंचम दा” बुलाते हैं।1966 में आई फिल्म तीसरी मंजिल पंचम दा के लिए बतौर म्यूजिक डायरेक्टर पहली हिट फिल्म थी।
बर्मन साहब का जन्म 27 जून 1939 को कलकत्ता, वेस्ट बंगाल में हुआ था। बर्मन के पिता सचिन देव बर्मन एक सिंगर और कंपोजर थे और उनकी मां मीरा देव बर्मन एक लिरिसिस्ट थी। बर्मन की स्कूली पढ़ाई कलकत्ता से ही हुई है।
बर्मन ने करीब 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। बर्मन नें कई हिट गाने दिए जैसे- “महबूबा महबूबा”, “जब हम जवां होंगे”, “बच के रहना रे बाबा” , ये फेहरिस्त इतनी लंबी है कि हिट गानों की गिनती करना ही मुश्किल है। आज की युवा पीढ़ी भी बर्मन साहब के गानों को काफी पसंद करती है। उन्होनें साल 1965 में आई फिल्म “भूत बंगला” और 1969 में आई फिल्म “प्यार के मौसम” में एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया था, पर असल पहचान तो संगीत से ही मिली । “1942: अ लव स्टोरी” में बर्मन ने आखिरी बार संगीत दिया।
उनके जन्म दिन के अवसर पर पेश है ऐसे गानों की फेहरिस्त जो कभी भुलाए नहीं जा सकते:
1. प्यार हमें किस मोड़ पर
कलाकार- सपन चक्रवर्ती, किशोर कुमार
फिल्म- सत्ते पे सत्ता
2. रिमझिम गिरे सावन
कलाकार- राहुल देव बर्मन
फिल्म- मंजिल
3. ओ मेरे दिल के चैन
कलाकार- राहुल देव बर्मन
फिल्म- मेरे जीवन साथी
4. तुम क्या जानो मोहब्बत क्या है
कलाकार- राहुल देव बर्मन
फिल्म- हम किसी से कम नहीं
5. एक चतुर नार
कलाकार- राहुल देव बर्मन, मन्ना डे, किशोर कुमार, महमूद अली
फिल्म- पड़ोसन
Created On :   26 Jun 2021 12:19 PM IST