नए फोटो शूट में मुस्कुराते दिखे ऋषि कपूर

Rishi Kapoor smiling in new photo shoot
नए फोटो शूट में मुस्कुराते दिखे ऋषि कपूर
नए फोटो शूट में मुस्कुराते दिखे ऋषि कपूर

मुंबई, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। न्यूयॉर्क से पिछले महीने ही कैंसर का सफल इलाज करवाकर भारत लौटे दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने हाल ही में फोटो शूट करवाया है।

जाने माने फोटोग्राफर अविनाश गोवारीकर ने ऋषि का फोटोशूट किया है। अविनाश ने उनकी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में अभिनेता बड़ी सी मुस्कान बिखेरते दिखाई दे रहे हैं।

अविनाश ने इमेज के कैप्शन में लिखा, हैश टैग पोस्ट पैकअप शूट विद द लेजेंड ऋषि कपूर। एक छोटे से ब्रेक के बाद वह एक्शन में वापस आए हैं। शब्दों में बयान नहीं कर सकता कि चिंटूजी को लेंस के जरिए देखकर कैसा लगा।

ऋषि कपूर ने भी अपनी तस्वीर को ट्विटर पर पोस्ट किया।

ऋषि ने तस्वीर के साथ लिखा, थैंक यू अविनाश, अपने सबसे ज्यादा तारीफ की। पैकअप के बाद लगभग दो महीने से बढ़ी दाढ़ी काट दी। आज रात (शनिवार) इटली के लिए रवाना हो रहा हूं, वापस आकर तुमसे मिलता हूं।

Created On :   6 Oct 2019 9:00 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story