रिशीना कंधारी ने शूटिंग शुरू की, जोखिमभरा, डरावना बताया
मुंबई, 3 अगस्त (आईएएनएस)। रिशीना कंधारी उन कलाकारों में से हैं जिन्होंने तीन महीने के अंतराल के बाद शूटिंग करनी शुरू कर दी है।
कोविड-19 संक्रमण से बचाने के लिए सरकार द्वारा अनुमोदित दिशानिर्देशों और सुरक्षा उपायों का पालन करते हुए अभिनेत्री ने टीवी शो तेरा यार हूं मैं की शूटिंग फिर से शुरू की है।
उन्होंने कहा, काम शुरू करने के लिए यह एक ही समय में बहुत जोखिम भरा और डरावना है, लेकिन हम अपने आप को सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए एहतियात बरत रहे हैं। जब फिल्मांकन नहीं हो रहा होता है तो हम हर समय मास्क पहने रहते हैं। कलाकारों को छोड़कर बाकी सभी हमेशा मास्क में होते हैं। उनके मुखौटे और सुरक्षा किट। आइए आशा करते हैं कि यह महामारी जल्द ही समाप्त हो।
रिशिना ने जीवन साथी नाम का एक नया शो साइन किया है और जल्द ही इसके लिए शूटिंग शुरू करेंगी।
Created On :   3 Aug 2020 12:30 PM IST