रीता ओरा अपने माता-पिता के लिए कमाना चाहती हैं

Rita Ora wants to earn for her parents
रीता ओरा अपने माता-पिता के लिए कमाना चाहती हैं
रीता ओरा अपने माता-पिता के लिए कमाना चाहती हैं
हाईलाइट
  • रीता ओरा अपने माता-पिता के लिए कमाना चाहती हैं

लंदन, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। गायिका रीता ओरा का कहना है कि वह इतने पैसे कमाना चाहती हैं कि उनके माता-पिता को फिर से काम न करना पड़े।

फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता, वेरा और बेस्निक ही उनके कैरियर के लिए एक प्रेरणा शक्ति की तरह हैं। वे करियर में इसीलिए आगे बढ़ना चाहती हैं, ताकि इतना पैसा कमा सकें कि उनके माता-पिता को फिर से काम न करना पड़े, क्योंकि उन्होंने रीता के लिए बहुत त्याग किया है।

गायक और अभिनेत्री रीता ने कहा, मैं उन्हें खुश देखना चाहती हूं। मैं नहीं चाहता था कि वे फिर कभी काम करें। जब हमारा परिवार पहली बार ब्रिटेन आया था, तब मेरे पापा एक साथ तीन काम करते थे, मेरी मम्मी अंग्रेजी नहीं बोल पाती थीं। इसलिए मैं चाहती हूं कि अब पैसे कमाने का भार मैं उठाऊं। वे खुश और स्वस्थ हैं, वे मुझे अकेला नहीं छोड़ते हैं! वे मुझे हर पांच मिनट में बुलाते हैं।

उनके माता-पिता ने अब से पहले किसलिए बुलाया था, इस पर उन्होंने कहा कि वो दोनों नया आईफोन खरीदना चाहते थे।

एसडीजे/एसजीके

Created On :   7 Dec 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story