रोहित रॉय ने करीब 4 महीने बाद लिया बाइक राइडिंग का आनंद
मुंबई, 7 जून (आईएएनएस) अभिनेता रोहित बोस रॉय का रविवार आनंददायक था।
अपनी बाइक के साथ पोज देती हुई तस्वीर के कैप्शन में रोहित ने लिखा, रविवार की राइड बेहतरीन रही। करीब 4 महीने बाद मैं राइड पर जा सका और काश मेरे पास ऐसे शब्द होते जो व्यक्त कर पाते इस एहसास को कि जब हवा आपके चेहरे से टकराती है तो कैसा लगता है.. यह सिर्फ उत्साह नहीं है, यह जीवन और स्वतंत्रता का मेल है! आप सभी के प्यार और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं!
वह अक्सर सोशल मीडिया पर यह साझा करते रहते हैं कि उन्हें बाइक चलाना कितना पसंद है और यह उन चीजों में से एक है जो उन्हें लॉकडाउन के दौरान याद आती थी।
रोहित ने हाल ही में सोशल मीडिया पर रजनीकांत को लेकर एक जोक साझा किया था, जो नेटिजेंस को पसंद नहीं आया था।
रोहित ने पोस्ट किया था, रजनीकांत का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया, अब कोरोना क्वारंटाइन में है।
Created On :   8 Jun 2020 12:16 PM IST