सामंथा ने दी सलाह, कभी भी न बनवाएं टैटू
- सामंथा ने दी सलाह
- कभी भी न बनवाएं टैटू
हैदराबाद, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर सवाल-जवाब का सेशन रखा था।
उनके एक प्रशंसक ने अभिनेत्री से पूछा वह अपनी बॉडी पर किस तरह का टैटू बनवाना चाहती हैं।
जिस पर अभिनेत्री ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि उन्हें अब टैटू बनवाना पसंद नहीं है। अभिनेत्री ने जोर देकर कहा कि यंग लोगों को मेरी सलाह है कि कभी भी टैटू न बनवाएं।
सामंथा को तीन टैटू के लिए जाना जाता है, जो सभी उनके पूर्व पति नागा चैतन्य से संबंधित हैं। सामंथा ने पहले टैटू में वाईएमसी लिखाया था, जो सैम और नागा की पहली फिल्म ये माया चेसावे का संक्षिप्त नाम है।
दूसरा टैटू, जिसमें चाय लिखा है, उसकी दाहिनी रिब पर अंकित है, जबकि तीसरा टैटू अधिक अनोखा है, क्योंकि चैतू और सामंथा दोनों ने अपनी बाजू पर दो तीरों का एक ही जैसा टैटू गुदवाया था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सामंथा अगली बार शकुंतलम और यशोदा में दिखाई देंगी।
एमएसबी/एएनएम
Created On :   18 April 2022 5:00 PM IST