जानिए दीपिका से क्यों नाराज हैं भंसाली
टीम डिजिटल, नई दिल्ली. बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण ने पिछले हफ्ते काफी छोटे कपड़ो में बोल्ड फोटोशूट कराया था. इसके कारण उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल का शिकार होना पड़ा था. लेकिन अब खबर है कि फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली भी दीपिका से खासे नाराज हैं. दरअसल भंसाली इन दिनों पीरियड ड्रामा फिल्म 'पद्मावती' बना रहे हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती की भूमिका में नजर आएंगी. यही वजह है कि भंसाली नहीं चाहते हैं कि दीपिका या फिर फिल्म के किसी भी स्टारकास्ट की वजह से उनकी फिल्म को नुकसान पहुंचे. भंसाली की फिल्म में रानी पद्मावती के किरदार को लेकर पहले ही विवाद हो चुका है. इसलिए भंसाली दीपिका के इस फोटोशूट से काफी अपसेट हैं.
फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि फिल्म में दीपिका रानी पद्मावती का ऐतिहासिक किरदार निभा रही हैं और फिल्म की रिलीज से पहले इस तरह का बोल्ड फोटोशूट भंसाली को पसंद नहीं आया. उन्हें लगता है कि इससे कुछ लोग फिल्म पर ऊंगली उठा सकते हैं. फिल्म को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है और भंसाली अब किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते.
Created On :   16 Jun 2017 12:45 PM IST