83 की शूटिंग खत्म होने के बाद भावुक हुए साकिब सलीम

Saqib Saleem gets emotional after shooting 83
83 की शूटिंग खत्म होने के बाद भावुक हुए साकिब सलीम
83 की शूटिंग खत्म होने के बाद भावुक हुए साकिब सलीम

मुंबई, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिल्म 83 की शूटिंग पूरी होने के बाद अभिनेता साकिब सलीम ने कहा कि फिल्म की पूरी टीम ने साथ में कहानी के उतार-चढ़ाव का अनुभव किया।

83 भारत के 1983 में पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने की कहानी है। फिल्म में रणवीर सिंह कपलि देव की भमिका में हैं, जबकि दीपिका कपिल देव की पत्नी रोमी की भूमिका में हैं।

साकिब इसमें मोहिंदर अमरनाथ के किरदार में नजर आएंगे। इंग्लैंड के कई स्थानों पर फिल्म की शूटिंग की गई है, वहीं इसका अंतिम शेड्यूल मुंबई में फिल्माया गया और सोमवार को इसकी शूटिंग पूरी हो गई।

साकिब ने कहा, किसी भी फिल्म की अंतिम दिन की शूटिंग काफी भावनात्मक होती है लेकिन 83 के बात करूं तो भावुक कहना इसको बयां करने के लिए छोटा सा शब्द होगा कि मैं कैसा महसूस कर रहा हूं।

उन्होंने कहा कि एक टीम के रूप में हमने काफी समय साथ गुजारा और उस भावना को महसूस किया जो कि किसी खेल की टीम करती है। हमने कहानी के उतार-चढ़ाव और हमारे साथ के सफर का अनुभव किया और इस तरह के जुड़ाव को बयां करना मुश्किल है।

फिल्म में बोमन ईरानी, एमी विर्क और हार्डी संधू भी हैं। फिल्म 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी।

Created On :   9 Oct 2019 11:30 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story