सरोज खान ने इंडस्ट्री को लय, शैली दी : अमिताभ बच्चन

Saroj Khan gave rhythm, style to the industry: Amitabh Bachchan
सरोज खान ने इंडस्ट्री को लय, शैली दी : अमिताभ बच्चन
सरोज खान ने इंडस्ट्री को लय, शैली दी : अमिताभ बच्चन
हाईलाइट
  • सरोज खान ने इंडस्ट्री को लय
  • शैली दी : अमिताभ बच्चन

मुंबई, 3 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड की दिग्गज कोरियोग्राफर सरोज खान के निधन की खबर सुनकर महानायक अमिताभ बच्चन व्यथित और दुखी हो गए। उन्होंने कहा कि सरोज खान ने हिंदी फिल्म उद्योग को लय, शैली, आकर्षक गति, चाल और नृत्य में गीत के बोल के अर्थ को परिवर्तित करने की कला दी।

अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर सरोज खान की एक श्वेत-श्याम तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने अभिनेता को प्यार से गले लगा रखा है।

अमिताभ ने लिखा, सरोज जी..आपने हमें और इंडस्ट्री को लय, शैली, आकर्षक चाल और नृत्य में गीत के बोल के अर्थ को परिवर्तित करने की कला दी।

उन्होंने बताया कि फिल्म डॉन की रिलीज के बाद उन्हें सरोज खान से सबसे अच्छी तारीफ मिली।

अमिताभ ने कहा कि कई साल पहले एक मुलाकात के दौरान उन्होंने उनकी सबसे बेहतरीन तारीफ की। उस समय वह दुबई में रहती थी और डॉन रिलीज हुई थी और सिनेमाघर में जाकर देखने के बाद फिल्म के गाने खईके पान पर वह नियमित रूप से डांस किया करती थीं। उन्हें अमिताभ के डांस मूव्स बहुत पसंद आए थे।

अभिनेता ने कहा कि सरोज खान के मुंह से निकले शब्द सर्वश्रेष्ठ थे।

उन्होंने कहा, एक विरासत गुजर गईं।

Created On :   3 July 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story