शाहिद पहली बार पत्नी मीरा के लिए खाना बनाया

Shahid cooks for wife Meera for the first time
शाहिद पहली बार पत्नी मीरा के लिए खाना बनाया
शाहिद पहली बार पत्नी मीरा के लिए खाना बनाया

मुंबई, 12 जून (आईएएनएस)। अभिनेता शाहिद कपूर हाल ही में अपनी पत्नी मीरा राजपूत के लिए शेफ बन गए।

शाहिद की पत्नी मीरा ने इंटाग्राम पर खुलासा किया कि शाहिद ने शादी के पांच साल में पहली बार उनके लिए कुछ पकाया है।

उन्होंने इंटाग्राम पर शाहिद द्वारा बनाई गई पास्ता की एक तस्वीर शेयर कीं।

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, पति ने 5 सालों में पहली बार मेरे लिए कुछ पकाया है। अभी तक का सबसे अच्छा पास्ता खाया।

शाहिद कपूर और मीरा ने 2015 में शादी की, जिसके एक साल बाद मीरा ने बच्ची मीशा को जन्म दिया। 2018 में मीरा ने एक बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने जैन रखा है।

शाहिद एक बार फिर साउथ फिल्म जर्सी के हिंदी रीमेक में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में शाहिद एक क्रिकेटर की भूमिका निभा रहे हैं।

Created On :   12 Jun 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story