दर्शन रावल के गाने भुला दूंगा में नजर आएंगे शहनाज और सिद्धार्थ

Shahnaz and Siddharth to appear in Darshan Rawals song Bhula Dega
दर्शन रावल के गाने भुला दूंगा में नजर आएंगे शहनाज और सिद्धार्थ
दर्शन रावल के गाने भुला दूंगा में नजर आएंगे शहनाज और सिद्धार्थ
हाईलाइट
  • दर्शन रावल के गाने भुला दूंगा में नजर आएंगे शहनाज और सिद्धार्थ

मुंबई, 16 मार्च (आईएएनएस)। बिगबॉस 13 के प्रतिभागी शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला, जिन्हें उनके प्रशंसक प्यार से सिडनाज कहते हैं, वह दोनों एक म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगे।

गाने का नाम भुला दूंगा हैं, जिसे दर्शन रावल ने गाया है।

अपने प्रशंसकों को यह खबर देते हुए दर्शन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ये दो खूबसूरत लोगों के साथ आ रहा है एक खूबसूरत गाना, सिर्फ और सिर्फ आप सबके लिए।

पोस्ट के साथ उन्होंने एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें वह सिद्धार्थ और शहनाज के साथ मुस्कुरा रहे हैं।

इस गाने को इंडी म्यूजिक लेबल के एमडी नौशाद खान अपने यूट्यूब चैनल पर जारी करेंगे। उन्होंने गाने के बारे में कहा, हमने गाने की शूटिंग पूरी कर ली है और इसे जल्द से जल्द जारी करने का लक्ष्य है। मैं अधिक विवरण नहीं देना चाहता, लेकिन दर्शन, सिद्धार्थ और शहनाज के प्रशंसकों के लिए एक बहुत ही विशेष गाना आने वाला है।

वहीं इंटरनेट पर सिडनाज की एक तस्वीर भी वायरल हो रही है, जिसमें दोनों बारिश में खड़े नजर आ रहे हैं।

Created On :   16 March 2020 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story