शहनाज ने की सोशल मीडिया के नए पोस्ट पर परफेक्शन को लेकर बात

Shahnaz talked about perfection on a new post on social media
शहनाज ने की सोशल मीडिया के नए पोस्ट पर परफेक्शन को लेकर बात
शहनाज ने की सोशल मीडिया के नए पोस्ट पर परफेक्शन को लेकर बात
हाईलाइट
  • शहनाज ने की सोशल मीडिया के नए पोस्ट पर परफेक्शन को लेकर बात

मुंबई, 17 नवंबर (आईएएनएस)। पंजाबी गायिका-अभिनेत्री और रिएलिटी शो बिग बॉस 13 की प्रतिभागी शहनाज गिल ने अपने हालिया सोशल मीडिया पोस्ट पर परफेक्शन के बारे में बात की है।

इंस्टाग्राम पर किए अपने पोस्ट में शहनाज व्हाइट ब्लाउज और बेज कलर के ओवरकोट के साथ शॉर्ट्स पहनी नजर आ रही हैं।

तस्वीर के कैप्शन में शहनाज ने लिखा है, परफेक्शन में वक्त लगता है और इसका इंतजार कभी खाली नहीं जाता।

शहनाज हाल ही में अर्जुन कानूनगो के नए गाने वादा है के म्यूजिक वीडियो में नजर आईं। इस गाने को अर्जुन ने गाया और कम्पोज किया है और मनोज मुंताशिर ने गाने को लिखा है।

इस वीडियो पर उनके कथित बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उनकी सराहना कर चुके हैं।

एएसएन/जेएनएस

Created On :   17 Nov 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story