- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- shahrukh film zero climax scene shoot in nasa all unit in america
दैनिक भास्कर हिंदी: नासा में हो रही ZERO के क्लाइमेक्स सीन की शूटिंग, पूरी टीम समेत अमेरिका पहुंचे शाहरुख

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जीरो' की शूटिंग में बिजी हैं। इसी फिल्म की शूटिंग के लिए शाहरुख 45 दिन के फिल्म शूट पर अमेरिका जाएंगे। इस फिल्म में नासा से जुड़े कुछ शूट भी हैं। इससे पहले भी एक बार शाहरुख नासा में शूट कर चुके हैं। शाहरुख के साथ फिल्म की शूटिंग के लिए एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी जाएंगी। यह फिल्म आनंद एल राय निर्देशित कर रहे हैं।
बता दें कि शाहरुख 14 साल पहले 'स्वेदश' फिल्म की शूटिंग अमेरिका स्थित कर चुके हैं। इसी के साथ उनकी एक और फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस फिल्म में वे एस्ट्रोनॉट राकेश शर्मा का किरदार निभा रहे हैं। शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। इस फिल्म का टीजर भी रिलीज किया जा चुका है, साथ ही फिल्म के सेट से कई तस्वीरें भी वायरल होती रहती हैं।
हालांकि शाहरुख खान इस समय यूएस के ऐलाबामा राज्य में आर माधवन के साथ फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। माधवन पहले ही आनंद एल राय की हिट फिल्म सीरीज तनु वेड्स मनु में काम कर चुके हैं।
It’s #3YearsOfTanuWedsManuReturns and feel so happy to shoot with My Maddy our Manu in US for #zero #friendsforever @cypplOfficial pic.twitter.com/O1q5bJwXcW
— AANAND L RAI (@aanandlrai) May 22, 2018
दोनों की कुछ तस्वीरें भी इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीर में दोनों ही ऐक्टर सेलिब्रेशन के मूड में दिख रहे हैं। 'जीरो' की पूरी टीम नासा में पहुंच गई है। फिल्म में नासा के रॉकेट और शटल जैसी चीजों का भी दिखाया जाएगा। फिल्म के क्लाइमैक्स को अंतरिक्ष में दिखाने की संभावना है। फिल्म यूनिट नासा में करीब 45 दिनों का शेड्यूल को पूरा करेगी।
We can chat absolutely anywhere! Love these candid conversations... #zero pic.twitter.com/ygtVyUJH09
— Pooja Dadlani (@pooja_dadlani) May 22, 2018
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: ‘रंगीला राजा’ में विजय माल्या के रोल में नजर आएंगे ‘गोविंदा’
दैनिक भास्कर हिंदी: काला का न्यू ट्रेलर रिलीज, गैंगस्टर के रोल में नजर आए रजनीकांत
दैनिक भास्कर हिंदी: ये हैं शाहरुख के डुप्लीकेट, मिला ‘शाहरुख खान लुक अलाइक अवॉर्ड’
दैनिक भास्कर हिंदी: फिल्म 'Zero' के लिए इस तरह 'बौने' बने शाहरुख खान, देखें VIDEO