शाहरुख ब्रह्मास्त्र और रॉकेट्री में नजर आएंगे?

Shahrukh to appear in Brahmastra and Rocketry?
शाहरुख ब्रह्मास्त्र और रॉकेट्री में नजर आएंगे?
शाहरुख ब्रह्मास्त्र और रॉकेट्री में नजर आएंगे?

मुंबई, 6 जून (आईएएनएस)। अपुष्ट सूत्रों ने कहा है कि शाहरुख खान अगले कुछ महीनों में कुछ बड़ी फिल्मों के साथ बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं।

हालांकि सुपरस्टार के मुख्य भूमिका वाली बड़े प्रोजेक्ट की घोषणा होने का अभी इंतजार है, शाहरुख के लिए कथित तौर पर आर माधवन की पहली निर्देशित फिल्म रॉकेट्री : द नंबी इफेक्ट और अयान मुखर्जी की फंतासी फिल्म ब्रह्मास्त्र में विशेष भूमिकाएं हैं, जिसमें अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हैं।

माधवन की फिल्म में शाहरुख के किरदार के बारे में एक सूत्र ने मुंबई मिरर को बताया कि रॉकेट्री में वह एक पत्रकार की भूमिका में हैं जो वैज्ञानिक नंबी नारायणन का साक्षात्कार लेता है।

रॉकेट्री : द नंबी पद्म भूषण विजेता इसरो वैज्ञानिक व एयरोस्पेस इंजीनियर नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित है।

मुंबई मिरर के मुताबिक, शाहरुख ने पिछले साल ही दोनों फिल्मों के लिए अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है।

Created On :   6 Jun 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story