ज्यादा हिट फिल्में न देने पर शाहरुख ने ली अपनी चुटकी

Shahrukh took his pinch for not giving more hits
ज्यादा हिट फिल्में न देने पर शाहरुख ने ली अपनी चुटकी
ज्यादा हिट फिल्में न देने पर शाहरुख ने ली अपनी चुटकी
मेलबर्न, 8 अगस्त (आईएएनएस)। यहां पर 10वां इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न की शुरुआत गुरुवार को हुई। फेस्टिवल में सुपरस्टार शाहरुख मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे। इसी दौरान उन्होंने ज्यादा हिट फिल्में न दे पाने पर अपनी ही चुटकी ली।

शाहरुख ने बताया कि वह साल 2007 में ब्लॉकबस्टर फिल्म चक दे! इंडिया की शूटिंग के लिए आस्ट्रेलिया आए थे और इस देश में दोबारा आकर उन्हें अच्छा लग रहा है। शाहरुख की आखिरी फिल्में जीरो और फैन प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरा उतरने में असफल रही थी। इस पर अभिनेता ने अपनी चुटकी लेते हुए कहा, कई साल पहले 2006-2007 में जब मैं एक के बाद एक हिट फिल्में दे रहा था, तब मैं एक राइजिंग सुपरस्टार था और तभी यहां आया था। अब मैं यहां फिर से आया हूं और अभी भी मैं राइजिंग स्टार ही हूं, क्योंकि मैंने ज्यादा हिट फिल्में नहीं दी है, जितना देना चाहता था।

अभिनेता के अच्छे दोस्त करण जौहर भी कार्यक्रम में उनके साथ मौजूद थे।

--आईएएनएस

Created On :   8 Aug 2019 6:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story