शमा सिकंदर ने ईद पर जरूरतमंदों को दान किए पैसे
मुंबई, 25 मई (आईएएनएस)। अभिनेत्री शमा सिकंदर ईद के आनंद को बनाए रखने के लिए इस कठिन समय में अपनी तरह से प्रयास कर रही हैं। वह दोस्तों के साथ मिलकर जरूरतमंदों को भोजन वितरित कर रही हैं और अब त्योहार के मौके पर आर्थिक सहायता भी दे रही हैं।
उन्होंने कहा, हमने कुछ ऐसे लोगों की पहचान की जो जरूरतमंद हैं और मैंने उनमें से प्रत्येक को वित्तीय मदद करने के लिए कुछ पैसे ट्रांसफर किए हैं। मैंने मुंबई में एक संगठन को भी अपना शेयर दिया है जो लोगों को दिन-प्रतिदिन के हिसाब से खाना खिलाते हैं।
वहीं उन्होंने यह भी बताया कि ईद 2020 उनके लिए खास क्यों है। उन्होंने कहा, आम तौर पर हम उत्सवों पर इतना खर्च करते हैं, लेकिन आज पैसा जरूरतमंद लोगों की मदद कर सकता है। मैं बेहद भाग्यशाली महसूस कर रही हूं और धन्य है कि मैं मदद करने की स्थिति में हूं।
Created On :   25 May 2020 6:00 PM IST