शाय मिशेल फिलहाल शादी को नहीं दे रही हैं प्राथमिकता

Shay Mitchell is not currently giving priority to marriage
शाय मिशेल फिलहाल शादी को नहीं दे रही हैं प्राथमिकता
शाय मिशेल फिलहाल शादी को नहीं दे रही हैं प्राथमिकता

लॉस एंजेलिस, 19 जून (आईएएनएस)। शो प्रिटी लिटिल लायर्स से चर्चा में आईं अभिनेत्री शाय मिशेल को फिलहाल अपने बॉयफ्रेंड मैट बाबेल से शादी की कोई जल्दी नहीं है।

ईटीऑनलाइन डॉट कॉम को दिए एक साक्षात्कार में मिशेल ने मैट के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात कीं और यह भी बताया कि क्यों इस वक्त वह शादी के लिए तैयार नहीं हैं।

मिशेल ने कहा, कई सारे लोग पूछा करते हैं, लेकिन मैं इन सब बातों पर ध्यान नहीं देती हूं। मुझे शादियां बेहद पसंद है। मैं अपना पूरा दिन इन्हें देखकर बिता सकती हूं। मुझे अपने दोस्तों की शादियों में शामिल होना भी अच्छा लगता है। अभी तक मैंने खुद के लिए ऐसा कुछ नहीं सोचा है, लेकिन मैंने और मैट ने इस पर बातें की है।

मिशेल ने मैट और उनकी छोटी सी बच्ची एटलस के साथ अपने रिश्ते पर भी बात कीं।

उन्होंने कहा, यह देखने में काफी मजेदार लगता है कि किस तरह से वह अपनी नन्हीं अंगूलियों से मैट को थाम लेती है। यह रिश्ता बेहद खास है और इसे बढ़ते हुए देखकर काफी अच्छा महसूस होता है।

Created On :   19 Jun 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story