- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Shefali Jariwala thorn style on Asim Riaz song a video share by shefali on her instagram account watch video
दैनिक भास्कर हिंदी: आसिम रियाज के गाने पर शेफाली जरीवाला का कांटा लगा स्टाइल, देखें वीडियो

हाईलाइट
- शेफाली ने बनाया आसिम के गाने पर वीडियो
- शेफाली जरीवाला का पहला टिकटॉक वीडियो
- 'मेरे अंगने में' पर किया शेफाली ने डांस
डिजिटल डेस्क, मुबंई। बिग बॉस (Big Boss) का सीजन 13 तो आप सभी को याद ही होगा। इस सीजन में आए सेलेब्स की तरह ही यह सीजन भी काफी टेडा था। इस सीजन में वैसे तो कई बातें चर्चा का विषय रहीं है और आज भी हैं। लेकिन कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) और स्टार बॉय आसिम रियाज (Asim Riaz) की दोस्ती खूब चर्चा में रही थी। हालांकि यह दोस्ती शो के दौरान ही खत्म हो गई थी और शो के बाद इन दोनों की मुलाकात को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई। ऐसे में शेफाली जरीवाला( Shefali Jariwala) ने आसिम रियाज (Asim Riaz) के सॉन्ग पर एक वीडियो बनाया है।
Coronavirus: जानिए आखिर क्यों इस मॉडल ने पहनी मास्क वाली बिकनी? देखे फोटो
टेलीविजन: लॉकडाउन में घर से बाहर निकले सुनील ग्रोवर, पड़े पुलिस के डंडे
यह वीडियो आसिम रियाज (Asim Riaz) के फर्स्ट सुपरहिट वीडियो एलब्म 'मेरे अंगने का है'। जिसमें आसिम (Asim) के साथ जैकलिन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) नजर आईं थी। अब शेफाली जरीवाला (Shefali jariwala) ने हाल ही में इसी सॉन्ग पर अपना पहला टिकटॉक (Tiktok) वीडियो बनाया है। इस वीडियो को शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। बता दें कि शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) के इंस्टाग्राम पर 1.3M मिलियन (10 लाख 30 हजार) फॉलोअर्स है, वहीं इस वीडियो को अब तक करीबन 4 लाख व्यू मिल चुके हैं।
टेलीविजन: लॉकडाउन में घर से बाहर निकले सुनील ग्रोवर, पड़े पुलिस के डंडे
Rajpal Yadav Birthday: 49 साल के हुए राजपाल यादव, जल्द ही भूल- भुलैया-2 में नजर आएंगे
वीडियो का कैप्शन
इस वीडियो को शेयर करते हुए शेफाली जरीवाला (Shefali jariwala) ने कैप्शन लिखा- 'फाइनली मेरा पहला टिकटॉक...डेडिकेट है @supruandrao को, इनका हाल ही में आया गाना मेरे अंगने में को मैंने अपने कांटा लगा स्टाइल में किया है। आज मैं जो भी कुछ हूं आप लोगों के वजह से हूं...लव यू।' इतना ही नहीं कैप्शन में शेफाली ने अपने टिकटॉक (Tiktok) अकाउंट की लिंक भी शेयर की है। साथ ही कई सारे हैशटैग का भी उपयोग किया है।
कोरोनावायरस: बॉलीवुड में कई फिल्मों की रिलीज डेट टली, 800 करोड़ तक हो सकता है नुकसान
शेफाली के वीडियो पर फैंस की प्रतिक्रिया
कुछ फैंस को ये वीडियो पसंद आया तो कुछ को नागवारा रहा। क्योंकि जिस तरह शेफाली (Shefali) बिग बॉस (Big Boss) में आसिम (Asim) को पोक (Poke) करती थी और जो उनका आसिम (Asim) के प्रति रवैया था वो काफी लोगों को अच्छा नहीं लगा और इस वजह से वो काफी ट्रोल भी हुई हैं।
Coronavirus Assessment: भारत में 'कोरोना' का खतरा कम, जानें क्यों ?
बॉलीवुड: कैटरीना कैफ ने जिम में आलिया भट्ट का किया बुरा हाल, देखें Video
बिग-बॉस 13 से सुर्खियों में आईं जरीवाला
दरअसल कांटा लगा से फेमस हुईं शेफाली को आखिरी बार बिग बॉस (Big Boss) 13 में देखा गया था। जिसके बाद से ही वो सुर्खियों में आना शुरू हो गईं। बिग बॉस (Big Boss) हाउस में शेफाली की वाइल्ड कार्ड (Wild card) एंट्री से घर में कई बदलाव आए। शेफाली ने शुरूआती दिनों में सेफ खेलते हुए सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और आसिम रियाज (Asim Riaz) का हाथ थामा। इसके बाद जब सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और आसिम रियाज (Asim Riaz) के बीच मनमुठाव आए तो शेफाली (Shefali Jariwala) पूरी तरह आसिम की तरफ हो गईं। उस दौरान शेफाली, आसिम और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) की दोस्ती फैंस को बहुत पसंद आती थी। हालांकि हिमांशी के बिग बॉस (Big Boss) हाउस से बेघर हो जाने के बाद से इन दोनों की दोस्ती में दरार पड़ गई। दरार कुछ ऐसी पड़ी की शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी (Parag Tyagi) ने आसिम को बिग बॉस हाउस (Big Boss) से बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी तक दे डाली। शो के दौरान शेफाली, आसिम को लगातार पोक करती रहती थी। लेकिन आसिम रियाज हर बार उनसे बस यही कहते थे कि 'मुझे आपसे कोई बात नहीं करनी है, मुझसे दूर रहें आप'।
दावा: संयुक्त राष्ट्र ने कहा- 'कोरोना' की वजह से दुनिया में आएगी सबसे बड़ी मंदी, भारत पर होगा कम असर
सत्ता परिवर्तन: कांग्रेस के हाथ से निकला मध्यप्रदेश, अब खिलेगा 'कमल' क्योंकि मुरझाए 'नाथ'
शेफाली ने लगाया था आसिम पर आरोप
इतना ही नहीं शेफाली ने बिग बॉस हाउस से बाहर निकलने के बाद आसिम रियाज (Asim Riaz) पर उनके साथ फ्लर्ट करने तक का आरोप लगा दिया था। जब उनकी इस हरकत पर फैंस काफी नाराज हुए थे। क्योंकि बिग बॉस (Big Boss) टीवी का पॉपुलर शो है और इस वजह से हर कोई उसे देखना पसंद करता है। ऑडियंस ने देखा था कि किस तरह आसिम के मना करने के बावजूद भी शेफाली उनसे बात करने का बहाना ढू़ंढती रहती थी साथ ही उन्हें पोक (Poke) भी करती थी।
Coronavirus Live Updates: मास्क पहनने को लेकर गलत जानकारी दे रहा है WHO? जानें क्या है सच
कोरोनावायरस प्रभाव: इंडिगो ने की कर्मचारियों के लिए वेतन कटौती की घोषणा
जानें हकीकत
वहीं इस पोस्ट को देखने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) और आसिम रियाज (Asim riaz) में शायद फिर से दोस्ती हो गई है। लेकिन ऐसा है नहीं बिग बॉस के घर में जिस तरह शेफाली लगातार आासिम से बात करने की कोशिश करती थी। उसी तरह उन्होंने अब इस सॉन्ग पर वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिससे की आसिम इसे देखें। बहरहाल ये कहना मुश्किल है कि आसिम पर इस बात का कोई असर हुआ भी होगा या नहीं।
कोरोनावायरस: बी-टाउन सितारों ने किया खुद को घर में कैद, सोशल मीडिया पर वीडियों शेयर कर दिखाया टैलेंट
शेयर बाजार वीकली रिपोर्ट: इस सप्ताह सेंसेक्स 1532 अंक चढ़ा, निफ्टी में 3.49% की बढ़त रही
डिजिटल डेस्क, मुंबई। लगातार गिरावट के बाद अंततः भारतीय शेयर बाजार ने इस सप्ताह के अंतिम दिन तीव्र तेजी की वापसी दिखायी एवं 16000 निफ्टी के ऊपर बंद रहने में सफल रहा। भारतीय तथा वैश्विक कारकों से सूचकांक में पूरे सप्ताह उठापठक रही। पूरे विश्व में मुद्रास्फिति में वृद्धि हो रही है एवं कंपनियों के प्रॉफिट मार्जिन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। चूंकि शेयर बाजार में बड़ी बिकवाली हुई थी, ओवेरसोल्ड थे, इसलिए एक उछाल की अपेक्षा थी, वो आया भी।
सेंसेक्स भी इस सप्ताह में 1532 अंक अर्थात 2.90 % चढ़ा। बैंक निफ्टी भी मंदड़ियों के प्रभुत्व से मुक्त हो इस सप्ताह 3.49% चढ़ा। क्षेत्र विशेष में निफ्टी मेटल में सर्वाधिक 7.4% तथा उसके पश्चात रियलिटी ,ऑटो में क्रमशः 4 % की वृद्धि हुई। मंदी की बात करें तो निफ्टी आईटी 2.82% टूटा। मिड कैप एवं स्माल कैप लगभग 2%तेज हुए।
इस सप्ताह निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर 11.31 % तेज हुआ जबकि टेक महिंद्रा 5.98% गिरा। इंडिया विक्स 23.10 पर बंद हुआ जो उतारचढ़ाव के मार्केट के बने रहने का संकेत दे रहा है। ओपन इंटरेस्ट डेटा में, कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 17000 निफ्टी तथा उसके पश्चात 16800 पर है। पुट में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 निफ्टी, उसके बाद 15800 निफ्टी पर है।
तकनीक रूप से, निफ्टी ने ट्विजर बॉटम जैसा प्रारूप बनाया है जो मार्केट के इस माह की फ्यूचर ऑप्शन एक्सपायरी तक लघु अवधि में तेजी की संभावना दर्शाता है। दैनिक चार्ट पर भी लोअर बोलिंगर बैंड से तेजी बनी है।मोमेन्टम संकेतक एमएसीडी तथा स्टॉकिस्टिक सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहे हैं एवं ओवेरसोल्ड क्षेत्र से पुनर्वापसी की है।हालांकि इंडेक्स अभी भी 50 दिनों के मूविंग एवरेज पर सपोर्ट पाने के लिए संघर्ष कर रहा है।
उतारचढ़ाव के प्रभाव को सीमित करने के लिए लघु अवधि के निवेशकों को ऑप्शन में ट्रेड करने की सलाह है। साप्ताहिक चार्ट पर निफ्टी का सपोर्ट 15700 है एवं तात्कालिक अवरोध 16500, फिर 16700 पर है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32500 तथा अवरोध 36000 पर है।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना वायरस: बेबी डॉल सिंगर कनिका कपूर Covid-19 पॉजिटिव, बिना जांच एयरपोर्ट से भागी
दैनिक भास्कर हिंदी: बॉलीवुड: कैटरीना कैफ ने जिम में आलिया भट्ट का किया बुरा हाल, देखें Video
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोनावायरस: बॉलीवुड में कई फिल्मों की रिलीज डेट टली, 800 करोड़ तक हो सकता है नुकसान
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोनावायरस: बी-टाउन सितारों ने किया खुद को घर में कैद, सोशल मीडिया पर वीडियों शेयर कर दिखाया टैलेंट
दैनिक भास्कर हिंदी: Rajpal Yadav Birthday: 49 साल के हुए राजपाल यादव, जल्द ही भूल- भुलैया-2 में नजर आएंगे