शिल्पा शेट्टी ने वाडा पाव का लुफ्त उठाया

Shilpa Shetty enjoys Wada Pav
शिल्पा शेट्टी ने वाडा पाव का लुफ्त उठाया
शिल्पा शेट्टी ने वाडा पाव का लुफ्त उठाया
हाईलाइट
  • शिल्पा शेट्टी ने वाडा पाव का लुफ्त उठाया

मुंबई, 8 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने रविवार को वाडा पाव का लुफ्त उठाया।

अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह वाडा पाव को एंजॉय करते नजर आ रही हैं।

उन्होंने शेयर वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, चलते चलते देखा वाडा पाव, मन ने बोला संडे है। तो खाओ खाओ खाओ बनता है भाऊ। करजात से वापसी के दौरान यह मेरा पसंदीदा जगह है, क्योंकि यहां अच्छा मिलता है।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   8 Nov 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story