वेब शो नागिन 4 की शूटिंग शुरू
By - Bhaskar Hindi |27 Jun 2020 12:30 PM IST
वेब शो नागिन 4 की शूटिंग शुरू
मुंबई, 27 जून (आईएएनएस) निर्माता एकता कपूर ने लॉकडाउन में ढील होने के बाद अपने डेली सोप नागिन 4 की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है।
एकता ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर डेली सोप के सेट से कुछ तस्वीरें साझा की।
उन्होंने लिखा, और यह फिर से शुरू हो गया। हैशटैगशूटस्टार्ट्स, हैशटैगअनलॉक 1 हैशटैगशूटमोड।
एकता ने जो तस्वीरें साझा की, उसमें कलाकार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आ रहे हैं। सारी टीम के मेम्बर ग्लब्स, फेस शील्ड का उपयोग करते नजर आ रहे हैं।
तस्वीरों से पता चलता है कि सेट में प्रवेश करने से पहले हर कलाकारों और चालक दल के सदस्यों को थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। मेकअप कलाकारों और हेयर स्टाइलिस्टों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) पहने हुए देखा जा सकता है।
Created On :   27 Jun 2020 6:00 PM IST
Tags
Next Story