श्रीया पिलगांवकर अपनी मां सुप्रिया का जन्मदिन तुर्की में मनाएंगी
श्रीया ने अपनी मां के साथ तुर्की घूमने की योजना बनाई है, जो वे 17 अगस्त को होनवाले जन्मदिन का पूरे सप्ताह चलने वाला उत्सव मनाएंगी।
श्रीया ने कहा, पिछले साल मैं मम्मी के जन्मदिन पर लंदन में शूटिंग कर रही थी। इसलिए इस बार मैं उन्हें तुर्की के दौरे का सरप्राइज देना चाहती हूं। यह ऐसी जगह है जहां हम दोनों लंबे समय से जाना चाहते थे।
अभिनेत्री ने यह भी बताया कि काफी दिन से उन्होंने अपनी मां के साथ कही छुट्टियां नहीं बिताई है, इसलिए वह सावधानीपूर्वक सारी योजनाएं बना रही है।
हालांकि श्रीया और उनकी मां तुर्की का दौरा करेगी, लेकिन उनके पिता अभिनेता सचिन पिलगांवकर उनके साथ नहीं जाएंगे, क्योंकि वे शूटिंग में व्यस्त हैं।
काम के मोर्चे पर, श्रीया हाल ही में नेटफ्लिक्स के ब्रिटिश ड्राम सीरिज बेचाम हाउस में नजर आई थीं। अगली बार वे इस साल के अंत में जारी होनेवाली कॉमेडी भंगड़ा पा ले में नजर आएंगी।
--आईएएनएस
Created On :   8 Aug 2019 9:30 PM IST