Hollywood: श्रंक के प्रोडक्शन का काम रुकना निराशाजनक : जोश गैड
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी अभिनेता जोश गैड का कहना है कि 1989 की ब्लॉकबस्ट हनी, आई श्रंक द किड्स के आगामी सीक्वल फिल्म का कोरोना संकट के बीच प्रोडक्शन का काम रुकना निराशाजनक है। सीक्वल उन कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट में से एक हैं जिनके प्रोडक्शन का काम कोरोना महामारी की वजह से रुक गया।
थॉर की सफलता एक बड़ी जीत थी: केनेथ ब्रनाघ
गैड ने कहा, यह निश्चित रूप से निराशाजनक है कि प्रोडक्शन बंद है। लेकिन मैं इस बात को लेकर काफी आशावादी हूं कि हमारी फिल्म का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा, जो पहले से ही प्री प्रोडक्शन में थी और शानदार निर्देशक जो जोंस्टन के आने के साथ मैं कहूंगा कि तैयार हो जाए, यह एक रोमांचक राइड होने वाला है।
जोंस्टन ने हिट फ्रेंचाइज की पहली फिल्म का निर्देशन किया था और वह इसके सीक्वल का भी निर्देशन कर रहे हैं।
Created On :   12 Jun 2020 4:31 PM IST