सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपने गाने धूप का पहला लुक किया जारी

Siddhant Chaturvedi released his song Dhoop Ka first look
सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपने गाने धूप का पहला लुक किया जारी
सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपने गाने धूप का पहला लुक किया जारी

मुंबई, 3 जून (आईएएनएस)। गली बॉय के अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपने गाने धूप के पहले लुक को रिलीज किया है।

सिद्धांत अपने सोशल मीडिया शेयर किया, घूप की रोशनी को कोई रोक नहीं सकता। यहां मैं अपने म्यूजिक वीडियो धूप का पहला लुक शेयर कर रहा हूं।

अभिनेता ने इस वीडियो के गाने को खुद से लिखा है और खुद से गाया भी, वीडियो शूट में अभिनेता के घर वालों ने भी काफी मदद की है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, सिद्धांत को अगली बार बंटी और बबली 2 में देखा जाएगा।

Created On :   3 Jun 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story