सिद्धांत चतुर्वेदी की डेब्यू सिंगल अगले सप्ताह आएगी

Siddhant Chaturvedis debut single will come next week
सिद्धांत चतुर्वेदी की डेब्यू सिंगल अगले सप्ताह आएगी
सिद्धांत चतुर्वेदी की डेब्यू सिंगल अगले सप्ताह आएगी

मुंबई, 1 जून (आईएएनएस)। अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी अगले सप्ताह अपना पहला डेब्यू सिंगल रिलीज करने के लिए तैयार हैं।

बीते साल गली बॉय में एमसी शेर का किरदार निभाकर बॉलीवुड में लोकप्रियता पाने वाले अभिनेता ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की, साथ ही एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह अपने गिटार के साथ बिस्तर पर लेटे नजर आ रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर साझा तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, खालीपन में सोचा मैं कुछ करूं, फिर सोचा क्यों न, मेरा पहला सिंगल ड्रॉप करूं, करते हैं न अपनी पब्लिक के लिए कुछ, हैशटैगसिडपॉप्स।

बाद में उन्होंने खुद की एक और तस्वीर साझा की, जिसमें वह मंच पर परफॉर्म करते दिख रहे हैं।

उन्होंने लिखा, आप लोग बहुस खास है, जिनसे संपर्क नहीं खो सकते। मुझे शूट, स्टेज, चेस और रन की याद आती है। लेकिन मैं क्रिएट करना बंद नहीं करूंगा, मैंने अभी तक हार नहीं मानी है। इस सप्ताह मेरा गाना आएगा, और मैंने अभी बस शुरूआत की है।

सिद्धांत जल्द ही यशराज फिल्म्स की बंटी और बबली 2 और करण जौहर की बेनाम फिल्म में नजर आएंगे।

Created On :   1 Jun 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story