दीपिका के पोस्ट पर सिद्धांत ने किया मजेदार कमेंट
मुंबई, 7 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह शूट के दौरान मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं। अभिनेता सिद्धांत चतुवेर्दी इस पोस्ट पर कमेंट करने से खुद को नहीं रोक सके।
दीपिका द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए इस बुमरैंग वीडियो में वह एक ब्लैक एंड पिंक घेरदार ड्रेस में फोटोशूट के दौरान मस्ती करती दिख रही हैं।
वीडियो के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, मुझे बिल्कुल भी याद नहीं कि मैं क्या सोच रही थी।
दीपिका के इस वीडियो को अब तक करीब चार लाख बार देखा जा चुका है।
सिद्धांत ने इसके कमेंट सेक्शन में जाकर लिखा, ममममम...मुझे लग रहा है कि तुम हमारी फिल्म को लेकर वाकई में काफी ज्यादा रोमांचित हो!
ये दोनों कलाकार फिल्मकार शकुन बत्रा की आगामी फिल्म में साथ नजर आएंगे, जिसमें अनन्या पांडे भी होंगी।
सिद्धांत ने हाल ही में अपने पहले गीत धूप को जारी किया। इसके साथ ही वह फिल्म बंटी व बबली की दूसरी श्रृंखला में भी दिखाई देंगे।
Created On :   8 Jun 2020 12:16 PM IST