गायिका सलोनी भारद्वाज का नया गाना पत्थर दिल है जमाना हुआ वायरल

Singer Saloni Bhardwajs new song Patthar Dil Hai Zamana went viral
गायिका सलोनी भारद्वाज का नया गाना पत्थर दिल है जमाना हुआ वायरल
गायिका सलोनी भारद्वाज का नया गाना पत्थर दिल है जमाना हुआ वायरल

पटना/मुंबई, 18 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड गायिका सलोनी भारद्वाज का नया गाना यूट्यूब पर वायरल हो रहा है। गाने का शीर्षक पत्थर दिल है जमाना, जब चोट लगे तो जाना है, इसे यूट्यूब चैनल मैड4म्यूजिक पर रिलीज किया गया है।

दीपक भारद्वाज ने इस गाने को लिखा है और इसमें संगीत भी उन्हीं का है।

इस बारे में सलोनी भारद्वाज का मानना रहा कि उनका यह सैड सॉन्ग युवकों को खूब पसंद आने वाला है। उनका कहना है कि इस गाने के बोल बेहतरीन हैं। गाना श्रोताओं के दिल को छू लेने वाला है। रिलीज के बाद गीत के वायरल होने की यही वजह है और अब तक इसे 3 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। उन्होंने इसे पसंद किए करने के लिए लोगों का आभार जताया।

सलोनी के इस गाने में प्रोग्रामिंग मृणमय शर्मा का है। रिकॉर्ड मिक्स दीपक भारद्वाज ने किया है। निर्माता पिंकी धलीवाल हैं।

Created On :   18 May 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story