- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Smriti Irani uturn on padmavati controversy at we the women event
दैनिक भास्कर हिंदी: We The Women इवेंट में स्मृति ईरानी का 'पद्मावती' विवाद पर यू-टर्न

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार को मुंबई में आयोजित WeTheWomen इवेंट के दौरान बॉलीवुड और राजनीति के कई दिग्गज दर्शकों से रूबरू हुईं। उन्होंने इस कार्यक्रम में कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी और फिल्मों के साथ इससे संबंधित प्रश्न ज्यादातर पीआर स्टंट है। इस दौरान फिल्ममेकर करण जौहर, एकता कपूर भी मौजूद थे। जिन्होंने दर्शकों के सवालों के जवाब दिए। इस कार्यक्रम में देश में राजनीति का शिकार हो रहीं बॉलीवुड फिल्मों पर भी सवाल उठाए गए हैं।
पद्मावती पर ये बोलींं स्मृति ईरानी
दरअसल, स्मृति ईरानी से ऑडियंस ने पूछा कि फिल्मों को क्यों टारगेट बनाया जाता है? आर्टिस्टिक फिल्मों को राजनीति के तहत दबाया जाता है? क्या आर्टिस्टिक फ्रीडम होगी?। इन सवालों के जवाब में स्मृति ने कहा, 'चुनाव के दौरान ही क्यों ये प्रश्न उठता है। उन्होंने कहा कि मैं प्रसून जोशी के काम से खुश हूं, वह काफी अच्छा काम कर रहे हैं। एक नागरिक के तौर पर हमें कानून के दायरे में ही काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्या हम लोग एक फिल्म के पीआर तो नहीं बन गए हैं।
सब पीआर स्टंट है
वहीं फिल्मों में सरकारी हस्तक्षेप को खारिज करते हुए स्मृति ईरानी बोली, 'अगर ऐसा होता तो केजरीवाल की फिल्म को क्यों पास किया जाता। अरविंद केजरीवाल पर बनी फिल्म भी इसी सरकार में रिलीज की गई है। उन्होंने कहा कि "हमारी सरकार ने कुछ गलत नहीं किया। अगर मैं इस मामले को लेकर पब्लिकली कुछ बोलूंगी तो जिसने ये पीआर स्टंट किया है उसे चोट पहुंचेगी।" स्मृति ने कहा, करण, एकता या मैं एक ही इंडस्ट्री से हैं। हालांकि, अब मैं मंत्रालय में हूं। हमें पता है कि फिल्मों के पीआर के लिए किस-किस तरह के हथकंडे अपनाए जाते रहे हैं।
'वी द वूमेन' सम्मेलन में ईरानी ने कहा, "मैं समझती हूं कि लोग हर चुनाव से पहले मेनस्ट्रीम की मीडिया में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लेकर सवाल उठाने लगते हैं। मुझे लगता है कि हमें इस पर भी आत्मविश्लेषण करने की आवश्यकता है।" इस कार्यक्रम के दौरान स्मृति ने फिल्मों को रिलीज ना किए जाने पर सरकार की मंशा साफ कर दी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl