इस साल पहली बार मतदान करेंगे स्नूप डॉग

Snoop Dogg will vote for the first time this year
इस साल पहली बार मतदान करेंगे स्नूप डॉग
इस साल पहली बार मतदान करेंगे स्नूप डॉग

लॉस एंजेलिस, 7 जून (आईएएनएस)। रैपर स्नूप डॉग ने साझा किया कि इस साल नवंबर में वह पहली बार मतदान करेंगे।

पीपल डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, यंग, वाइल्ड एंड फ्री और ड्रॉप इट लाइक इट्स हॉट जैसे गानों के लिए मशहूर स्नूप डॉग ने रियल 92.3 के रेडियो शो बिग बॉयज नेवरहुड में इसका खुलासा किया।

शो पर बात करते हुए स्नूप ने बताया कि क्यों उन्होंने कभी मतदान नहीं किया है और क्यों 2020 के मतदान में अपनी आवाज रखना जरूरी है।

रैपर ने सोचा कि सन 1990 और 2007 में एक अपराध की घटना में दोषी पाए जाने के बाद उन्हें वोट देने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

उन्होंने कहा, पिछले कई सालों से लोग मुझे यही समझाते रहे कि तुम मतदान नहीं करते क्योंकि तुम्हारा क्रिमिनल रिकॉर्ड है। मुझे इस बारे में नहीं पता था। अब वह पुराना रिकॉर्ड समाप्त हो गया है और अब मैं मतदान कर सकता हूं।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर अपना विचार रखते हुए उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वह नवंबर में रिपब्लिकन के लिए मतदान नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा, मैंने अपनी जिंदगी में कभी मतदान नहीं किया है, लेकिन इस साल मैं बाहर मतदान करने जरूर जाऊंगा क्योंकि अब मैं एक और साल इस बदमाश को ऑफिस में नहीं देख सकता।

Created On :   8 Jun 2020 12:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story