कोबे ब्रायंट के निधन के बाद स्नूप डॉग की मां का भावात्मक संदेश

Snoop Doggs mothers emotional message after Kobe Bryants death
कोबे ब्रायंट के निधन के बाद स्नूप डॉग की मां का भावात्मक संदेश
कोबे ब्रायंट के निधन के बाद स्नूप डॉग की मां का भावात्मक संदेश
हाईलाइट
  • कोबे ब्रायंट के निधन के बाद स्नूप डॉग की मां का भावात्मक संदेश

लॉस एंजेलिस, 30 जनवरी (आईएएनएस)। रैपर स्नूप डॉग ने एक भावात्मक संदेश साझा किया है जिसे उनकी मां ने मशहूर बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट के निधन पर उन्हें भेजा है।

रैपर ने अपनी मां के भेजे हुए इस संदेश को इंस्टाग्राम पर साझा किया।

एसेशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी मां ने लिखा, बेटा मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। मैं तुम्हारे दर्द को समझती हूं। मुझे लगता है कि उसके चले जाने से हम सभी को दुख पहुंचा है। तुम्हें जब भी मेरी जरूरत हूं, मैं हमेशा तुम्हारे पास हूं।

स्नूप ने इसके कैप्शन में लिखा, शुक्रियां मां, मैं भी तुमसे बहुत प्यार करता हूं।

उनके एक प्रशंसक ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, इंस्टाग्राम या किसी और सोशल मीडिया को खोलकर देखना काफी मुश्किल हो गया है, बार-बार इससे दुख पहुंच रहा है..अभी भी यकीन नहीं हो रहा है।

किसी और ने लिखा, वह हमारे दिलों में हैं।

स्नूप ने इससे पहले अपने और दिवंगत ब्रायंट के एक वीडियो को भी पोस्ट किया था।

Created On :   30 Jan 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story