बेटे के बर्थडे पर इमोशनल हुईं सोनाली, इंस्टाग्राम पर किया वीडियो पोस्ट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करवा रही हैं। वो पिछले एक महीने से न्यूयॉर्क में हीं है। अपने बेटे के 13वें जन्मदिन पर सोनाली उसके साथ नहीं हैं। इसे लेकर सोनाली ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल msg किया है। इस पोस्ट के जरिये उन्होंने अपने बेटे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। साथ ही इस बात पर अफसोस भी जताया कि वो अपने बेटे के जन्मदिन पर उसके साथ नहीं हैं।
सोशल मीडिया पर किया इमोशनल पोस्ट
सोनाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो के साथ सोनाली ने लिखा "Ranveeeeer! मेरा सूरज, मेरे चांद, मेरे तारे, मेरे आकाश... ठीक है, शायद मैं थोड़ी मेलोड्रामाटिक हो रही हूं, लेकिन आपका 13 वां जन्मदिन इसका हकदार है। वाह, अब आप एक टीनेजर हैं ...इस बात के लिए मुझे खुद को मनाने के लिए कुछ समय चाहिए। मैं आपको ये नहीं बता सकती कि मुझे आप पर कितना गर्व है... आपकी बुद्धि पर, आपके मजाक करने के अंदाज पर, आपकी ताकत पर, आपकी दयालुता और यहां तक कि आपकी शरारत पर भी। जन्मदिन मुबारक हो, my not-so-little one. यह पहली बार है जब हम एक साथ नहीं हैं ... मैं आपको बहुत मिस कर रही हूं। आपको बहुत सारा प्यार....Big Hug."
सोनाली न्यूयॉर्क में मेटास्टेटिक कैंसर का इलाज करवा रही हैं। उन्होंने खुद को कैंसर होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिये अपने फैन्स को दी थी।
बता दें, सोनाली बेंद्रे के पति गोल्डी बहल ने हाल ही में एक्ट्रेस की तबीयत के बारे में जानकारी दी थी। गोल्डी ने गुरुवार रात ट्वीट कर बताया कि सोनाली की हालत स्थिर है और बिना किसी परेशानी के उनका इलाज चल रहा है। वहीं कुछ दिन पहले फ्रेंडशिप डे पर सोनाली ने अपनी फ्रैंड्स सुजैन और गायत्री के साथ बाल्ड लुक में एक फोटो शेयर की थी और 3 हफ्ते पहले उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वे कैंसर के इलाज के लिए अपने बाल कटवाती नजर आ रही थी, और इस वीडियो के साथ उन्होंने एक इमोशनल मैसेज भी लिखा था।
Created On :   11 Aug 2018 7:43 PM IST