सोफी टर्नर को एक्स-मेन फ्रेंचाइज में वापसी की उम्मीद
लॉस एंजेलिस, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। फिल्म सीरीज एक्स-मेन में फीनिक्स का किरदार निभा चुकीं अभिनेत्री सोफी टर्नर का कहना है कि वह भविष्य में अपनी भूमिका को फिर से निभाना चाहेंगी।
फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके के मुताबिक, ट्विटर पर देखे गए एक वीडियो चैट में उन्होंने कहा, मैं यहां तक कि यह भी नहीं जानती कि डील क्या है, डिज्नी एक्स-मेन के सफर को जारी रखना चाहता है या नहीं। मैं हमेशा उस चरित्र और उस कास्ट और उस अनुभव को फिर से जीने के लिए तैयार रहूंगी .. उन फिल्मों को करने के दौरान हमने बहुत अच्छा समय बिताया था। मैं फिर से इसे करने के लिए बेसब्र हूं।
टर्नर इन दिनों टीवी श्रृंखला सीरीज सर्वाइव में अभिनय कर रही हैं, शो में वह एक विमान हादसे में बच गई महिला के किरदार में हैं।
उन्होंने उम्मीद जताई कि नया शो मानसिक बीमारी से जूझ रहे लोगों के अकेलेपन को दूर करेगा।
Created On :   12 April 2020 8:01 PM IST